Sourav Ganguly : दोस्तों 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली का इस महीने में कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनकी जगह अब कोई और ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चुना जाएगा इसका फैसला 18 तारीख तक हो जाएगा। हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर कोई भी दोबारा अध्यक्ष पद ग्रहण नहीं कर सकता लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसमें संशोधन करके दादा को फिर से अध्यक्ष बनने की अनुमति तो दे दी थी। लेकिन सौरव गांगुली शायद ही यह पद ग्रहण करें। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व सदस्य रोजर बिन्नी इस बार अध्यक्ष पद पर चुने जाने की रेस में सबसे आगे है।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए काफी बड़े बड़े फैसले किए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को काफी ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद की है तथा विश्व क्रिकेट में बीसीसीआई का रोल भी बढ़ा दिया है। आज हम आपको ऐसे ही फैसलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly : सौरव गांगुली के लिए कुछ अहम फैसले 

1. घरेलू खिलाड़ियों के वेतन में की वृद्धि :

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास तो बहुत पैसे होते हैं और उनकी सैलरी भी काफी ज्यादा रहती है लेकिन जहां से ये खिलाड़ी उभर कर आते हैं अर्थात घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों का वेतन उतना नहीं होता था तो दादा ने इस समस्या पर ध्यान दिया और अध्यक्ष पद पर आते ही इस बात की घोषणा कर दी। इस फैसले से भारत का घरेलू क्रिकेट भी मजबूत होगा और भारत को और भी शानदार खिलाड़ी मिलेंगे। इसी की बदौलत आज भारत के पास दो टीमें हो गई है जो अलग-अलग देशों में अलग-अलग टीम के साथ परफॉर्म करके शानदार तरीके से जीत भी दर्ज करती है।

2. भारत में शुरू किया डे नाइट टेस्ट मैच

भारत ने 2019 में डे नाइट टेस्ट मैच शुरू करने की मंजूरी दी थी जबकि बाकी के देश है काफी समय से एक ही गुलाबी गेंद वाले डे नाइट टेस्ट मैच का आगाज कर चुके थे। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर आने के बाद यह बड़ा फैसला करते हुए भारत में डे नाइट टेस्ट मैच शुरू करवाया और भारत का पहला डे नाइट टेस्ट मैच कोलकाता में नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था जिस ऐतिहासिक मैच में भारत ने जीत भी दर्ज की थी।

3. कोरोना काल में भी कर दिखाया आईपीएल

कोरोना के समय में क्रिकेट ही नहीं बाकी सारी चीजें ही अस्त-व्यस्त हो गई थी लेकिन भारत में क्रिकेट का जश्न आईपीएल रुका नहीं। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दोनों साल आईपीएल का आयोजन अच्छे तरीके से करवाया। 2020 में आईपीएल के सारे मुकाबले यूएई में करवाए गए जबकि 2021 में आधे मुकाबले तो भारत में हुए लेकिन कोरोना बढ़ जाने के कारण सही फैसला करते हुए बाकी के मुकाबले यूएई में शिफ्ट कर दिए गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *