Smriti Mandhana : दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हाल ही में T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने T20 सीरीज में अच्छा खेल दिखाया और 3 मैचों में ही 111 रन बनाए जिस वजह से वह अपने करियर की बेस्ट आईसीसी T20 रैंकिंग पर पहुंच गई है।
स्मृति मंधाना ने आईसीसी T20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में भी स्मृति मंधाना ने शानदार खेल दिखाया है और इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन की शानदार पारी खेलकर उन्होंने अब वनडे क्रिकेट में भी 7 वी रैंक हासिल कर ली है। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज भी रह चुकी है।
Smriti Mandhana : बाकी खिलाड़ियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा बाकी के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और रैंकिंग में सकारात्मक बदलाव किए है। विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक जमाया था और इसी वजह से अब उनका स्थान 37वा हो गया है।अर्थात उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है। इसके अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन करके एक स्थान छलांग लगाकर 32 वे स्थान पर पहुंच गई। गेंदबाजी की रैंकिंग में भी दीप्ति शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और छह स्थान को लांघते हुए 12 नंबर पर पहुंच गई।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है और चार स्थान की छलांग लगाते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गई है। T20 क्रिकेट में भी एक स्थान का इजाफा पाते हुए हरमनप्रीत कौर 14वे स्थान पर पहुंच गई है। रेणुका सिंह दसवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि स्पिनर राधा यादव 4 नंबर ऊपर आकर 14 वी रैंक हासिल कर चुकी है।