SL vs NAM : दोस्तों वर्ल्ड कप में सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए मुकाबले चल रहे हैं। 16 अक्टूबर से शुरू हुए वर्ल्ड कप के मुकाबलों में 16 अक्टूबर के दिन नामीबिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें नामीबिया की टीम ने एशिया कप की विजेता श्रीलंका की टीम को 55 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। यह जीत काफी बड़ी है क्योंकि नामीबिया एक मामूली सी क्रिकेट टीम है जबकि श्रीलंका एक मजबूत टीम है।

नामीबिया की इस जीत (SL vs NAM) पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके उनको बधाई दी है और कहा है कि ‘ “नाम” याद रखना’। पूरी दुनिया मैं आज श्रीलंका के ऊपर नामीबिया की इस जीत की तारीफ हो रही है और सचिन तेंदुलकर ने भी यही कहा है कि क्रिकेट की दुनिया को नामीबिया ने बता दिया है कि नाम याद रखना। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस इस जीत से काफी खुश है तथा उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट का भी रिप्लाई करते हुए लिखा है ‘नाम याद रखना’ ।

SL vs NAM

Sl vs NAM : पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बातें

इस जीत (SL vs NAM) के साथ नामीबिया के कप्तान काफी खुश है तथा इसे एक बड़ी जीत बता रहे हैं। नामीबिया के कप्तान कहते हैं कि हमारा टी-20 विश्व कप में आगाज काफी शानदार रहा है और हम इसे बरकरार रखना चाहते हैं हमारे खिलाड़ियों के मन में बस यही बात थी कि हमें एक बड़ा स्कोर करना है और हमने कर दिखाया। हमारे लिए यह एक काफी अच्छा दिन रहा है और हम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं।

एशिया कप विजेता श्रीलंका ने नामिबिया जैसी टीम के सामने घुटने टेक दिए और इस वजह से उनको आगे आने वाले मैचों में जीतना ही होगा वरना वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएंगे। नामिबिया का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ है और 20 अक्टूबर को यूएई के साथ। जबकि श्रीलंका का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को यूएई के साथ है और 20 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ। श्रीलंका को अगला मुकाबला किसी भी हालत में जीतना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *