पंजाब के मशहूर युवा सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर का कल 31 मई को उनके पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया। करोड़ों प्रशंसकों के चहीते इस गायक की अकाल मौत से हार कोई हैरान है। सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में हज़ारों फैंस भी उनके गांव में मौजूद थे। बेटे की मौत के बाद से सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का हाल बेहाल है। अंतिम यात्रा के दौरान बूढ़े दंपति का हाल देख शायद ही ऐसा कोई हो जिसका दिल न पसीजा हो।

सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला ने बहुत ही कम समय मे दुनिया में अपना नाम कमाया

गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने बहुत ही कम समय मे दुनिया में अपना नाम कमाया। इन्होंने दुनिया में जितनी जल्दी नाम बनाया, उतनी ही जल्दी वे अपने सभी फैंस को छोड़कर भी चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार शाम को कुछ बदमाशों ने सिद्धू पर गाड़ी में ही ताबड़तोड़ फांयरिंग कर दी, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई। गाड़ी मे सवार उनके अन्य दो दोस्त भी घायल हो गए। मूसेवाला की इस दर्दनाक मौत से पूरा पंजाब सदमे में है। इस दर्दनाक मौत से उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं।

मूसेवाला अपने माता पिता का इकलौता बेटा था, जो माता-पिता ने हमेशा के लिए खो दिया। मूसे वाला के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी इस दुखद पल को देखकर इमोशनल हो गए ।

सहवाग ने दो तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है। तस्वीर में मूसेवाले की मां अपने बेटे के पार्थिव शरीर को देख-देख आंसू बहा रही है। वहीं, दूसरी तरफ पिता सबके सामने पगड़ी उतारते हुए अपने बेटे के लिए रोते-बिलखते नजर आए। यह दुखद पल हर किसी का दिल तोड़ देने वाला था। यह पल देख किसी के भी आंसू नहीं रुक सके। एक बुजुर्ग मां-पिता ने जिसने इक लौता 28 साल का जवान बेटा खो दिया। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ईश्वर ऐसा दिन किसी भी माँ बाप को कभी ना दिखाए, जहां उनका बेटा जवानी में ही चला जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *