Shikhar Dhawan : दोस्तों भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में रविंद्र जडेजा और शिखर धवन का भी ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें शिखर धवन डांस कर रहे हैं और रविंद्र जडेजा उनकी शादी करवाने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा अभी चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और टी-20 विश्व कप की टीम का हिस्सा भी नहीं है।
यह वीडियो शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वैसे भी शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा चोटिल है और वह स्ट्रेचर पर बैठे है। उनको परेशान करने के लिए शिखर (Shikhar Dhawan) धवन बार-बार डांस कर रहे हैं और उनके पास जा रहे हैं तभी रविंद्र जडेजा गुस्से में 1981 में आई फिल्म बुलंदी का डायलॉग बोलते हुए कहते हैं कि “इसकी शादी करवा दीजिए जिम्मेदारी आएगी तो यह सुधर जाएगा।” शिखर धवन ने इसका जवाब देते हुए कैप्शन में लिखा है कि अभी नहीं अभी थोड़ा इंतजार करो।
Shikhar Dhawan : धवन का हो गया तलाक
आपको बता दें कि 2021 में ही शिखर धवन का तलाक हो गया है। शिखर धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी जो कि पहले से भी तलाकशुदा थी। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है। आयशा मुखर्जी की पहली शादी से भी उनको दो बेटियां हैं जिनका नाम रिया और लिया है। शिखर धवन की शादी 10 साल भी नहीं चली उनका रिश्ता जल्द ही टूट गया।
शिखर धवन और रविंद्र जडेजा दोनों ही अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। यह दोनों T20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं है। रविंद्र जडेजा तो अपनी चोट के चलते टीम से बाहर है लेकिन धवन को टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है क्योंकि टीम में उनकी जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हिस्सा होने वाले हैं और हो सकता है कि वह भारतीय टीम की कप्तानी भी करें। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही शानदार तरीके से करते हैं।