गब्बर और शाकाल लुक में नजर आने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज शिखर धवन अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर शिखर धवन की तस्वीरों पर फैंस जमकर लाइक्स व कमेंट्स करते रहते हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा धवन अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं।

अक्टूबर 2012 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जिनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। शिखर-आयशा का एक 7 साल का बेटा है, जिसका नाम जोरावर है। जोरावर का जन्म 2014 में हुआ था। मेलबर्न की रहने वाली आयशा मुखर्जी शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर शिखर से अलग ही गई और दोनों का तलाक हो गया।

शिखर धवन को इस साल आईपीएल में पंजाब किंग्स ने करोड़ों में खरीदा था। शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। उनका क्रिकेट करियर जितना शानदार है, उतनी ही लग्जरी उनकी लाइफस्टाइल है। शिखर का नाम टीम इंडिया के रईस खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है। 5 दिसंबर 1982 में जन्मे शिखर धवन दिल्ली के रहने वाले हैं। वह व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन इस सब से परे उन्होंने अपने दम पर एक शानदार लग्जरी लाइफ बना ली है।

आइए जानते हैं इनकी लाइफस्टाइल के बारे में….

क्रिकेट करियर

साल 2004 में अंडर 19 टीम में सिलेक्शन के बाद शिखर धवन पहली बार लाइमलाइट में आए। उसी साल खेले गए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धवन ने सात पारियों में 505 रन बनाए। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी धवन को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई डेब्यू किया था। साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था।

शिखर धवन

आईपीएल 2022 में शिखर धवन की कीमत

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। धवन ने इसके पहले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला है।

क्रिकेटर धवन का दिल्ली में शानदार घर है। उनके घर की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। दिल्ली के अलावा भी कई अन्य शहरों में धवन की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया में एक अपार्टमेंट है। इस घर में उनकी पत्नी और बच्चे रहते थे।

कार कलेक्शन

शिखर धवन के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी, रेंज रोवर स्पोर्ट्स और एक करोड़ की मर्सिडीज कार खरीदी थी।

शिखर धवन

शिखर धवन की कमाई

धवन की गिनती आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में होती है। आईपीएल से 8 करोड़ की कमाई के अलावा धवन घरेलू क्रिकेट से भी कमाई करते हैं। इसके अलावा शिखर धवन के पास बीसीसीआई का ए ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई से उन्हें सालाना पांच लाख सैलरी मिलती है। एक वन डे मैच के लिए शिखर को 6 लाख रुपये और एक टी20 के लिए तीन लाख रुपये तक मिलते हैं।

क्रिकेटर शिखर धवन की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो वह 14 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। भारतीय रुपयों में धवन की नेट वर्थ 105 करोड़ रुपये है। वह 60 लाख रुपये से ज्यादा महीने और लगभग 8 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं। बीसीसीआई मैच, आईपीएल और घरेलू मुकाबलों के अलावा धवन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग एक करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *