दोस्तों इस समय सैयद मुश्ताक T20 ट्रॉफी चल रही है जिसमें कि बुधवार को सौराष्ट्र और बड़ौदा टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस मुकाबले के बीच एक वाक्या ऐसा हुआ जब भारत के ही दो खिलाड़ी आपस में उलझ गए और इस मुकाबले को हाईवोल्टेज बना दिया। यह दोनों खिलाड़ी आम खिलाड़ी नहीं है दोनों ही आईपीएल के स्टार खिलाड़ी है। इनके बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि अंपायर ने आकर लड़ाई को रोका।
सौराष्ट्र और बड़ौदा के मैच के दौरान नौवें ओवर में सौराष्ट्र के शेल्डन जैकसन और बड़ौदा टीम की तरफ से खेल रहे हैं अंबाती रायडू के बीच नोकझोंक हुई और वे दोनों आपस में भिड़ गए। दरअसल उस समय शेल्डन जैकसन बल्लेबाजी कर रहे थे और अंबाती रायडू ने उनको स्लेज करने के लिए कुछ बोल दिया जो कि शेल्डन जैकसन को अच्छा नहीं लगा।
कुछ ही समय में उन दोनों के बीच लड़ाई का माहौल बन गया लेकिन जैसे ही यह दोनों पास आए तो अंपायर ने उन्हें दूर कर दिया और फिर बड़ौदा टीम के तरफ से खेल रहे कुणाल पांड्या ने अंबाती रायडू को दूर ले जाकर इस लड़ाई को शांत किया। सोशल मीडिया पर आप इस वीडियो को देख सकते है।
अंबाती रायडू और शेल्डन जैकसन में हुई भिड़ंत
हम शेल्डन जैकसन की बात करें तो 2011 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और उनका नाम उनकी अच्छी विकेटकीपिंग की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने कुछ ज्यादा कमाल करके नहीं दिखाया है। उनके द्वारा आई पी एल 2022 में खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 23 रन ही बनाए गए। शेल्डन जैकसन को अभी तक भारतीय टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला है।
दूसरी तरफ से हम अंबाती रायडू की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है। उनके द्वारा आईपीएल में अभी तक 188 मैच खेले गए हैं जिनमें 28.9 की औसत से कुल 4190 रन बनाए हैं। अंबाती रायडू ने 2022 के आईपीएल के दौरान संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। भारतीय टीम में 2010 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 55 वनडे मैच और 6 T20 मैच खेले हैं।