Shahid Afridi : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. अपने बयान के कारण विवादों से शाहिद अफरीदी हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे एक बार फिर वह सोशल मीडिया में छा गए हैं. शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटी के बारे में बताते हुए कहा कि सुपर 4 में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए मुकाबले के दौरान उनकी बेटी ने तिरंगा लहराया था. इस दौरान उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के उस मुकाबले में 90% फैंस भारत के थे, बाकी बचे हुए पाकिस्तान के थे.
पाकिस्तानी टीवी चैनल समा से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अफरीदी (Shahid Afridi) ने बताया कि, “मुझे इस बारे में पता चला कि वहां पर भारतीय प्रशासक बहुत ज्यादा मात्रा में थे. मेरे बीवी और बच्चे वही भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे. मेरी पत्नी ने ही मुझे बताया कि यहां पाकिस्तानी फैंस कम और भारतीय फैंस ज्यादा है. स्टेडियम में पाकिस्तानी झंडा नहीं मिल रहे थे तो मेरी छोटी बेटी ने तिरंगा लेकर ही उसे लहराना चालू कर दिया. मेरे पास इसके कई वीडियो आ रहे हैं और मैं ट्वीट करने के बारे में भी सोच रहा था.”
Shahid Afridi : 4 सितंबर को हुआ था मुकाबला
आपको बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 के दौरान 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी के कारण टीम जीत हासिल कर पाई. उन्होंने मोहम्मद नवाज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को 5 विकेट से हराया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया.लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 42 रन बनाए. इन दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई. जिसके कारण भारतीय टीम यह मुकाबला 5 विकेट से हार गई.