Shahid Afridi : पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है. वह अपने समय के महान खिलाड़ी थे. मैदान पर तो वह बेहतर प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहते थे लेकिन बाहर वह अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. कई बार शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ बयानबाजी के कारण चर्चा में रहे है.
इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव है. इसलिए उन्होंने मोईन खान स्टेडियम के पास कराची में ही अपना घर बनवाया है. उन्होंने अपने घर के वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और लोगों को अपनी भावनाओं से रूबरू करवाया है. शाहिद अफरीदी का कराची में स्थित घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. शेयर किए गए इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर वाला बैट और विराट कोहली की जर्सी भी दिखाई दी है.
Shahid Afridi : घर के हॉल में सजाई दोनों खास चीजे
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने एक यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े कई रोचक तथ्य बताते रहते हैं. शाहिद अफरीदी अपने इस यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े टिप्स और जानकारियां लोगों के साथ शेयर करते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने आलीशान घर का वीडियो बना कर भी शेयर किया था. वीडियो के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर वाला बैट और विराट कोहली द्वारा गिफ्ट की गई जर्सी भी है. जिसे उन्होंने अपने हॉल में सजा रखा है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अपनी जर्सी 2016 में गिफ्ट की थी. यह जर्सी अपने आप में बहुत खास है क्योंकि विराट कोहली की इस जर्सी पर सभी भारतीय खिलाड़ियों के सिग्नेचर हैं. इस टीशर्ट के लिए शाहिद अफरीदी ने वर्ल्डकप के दौरान विराट से रिक्वेस्ट की थी. जिस बाद में विराट ने पूरा किया. लोगों का ऐसा कहना है कि शाहिद अफरीदी अपने फाउंडेशन के किसी अच्छे काम के लिए इसे नीलाम करेंगे.
विराट कोहली की जर्सी के अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर वाला बल्ला भी अपने घर में सजा कर रखा है. यह बैट खुद सचिन तेंदुलकर ने शाहिद अफरीदी को दिया था. शाहिद अफरीदी इस बल्ले को अपने करियर के गिफ्ट्स में से सबसे अच्छा गिफ्ट मानते हैं. इसके अलावा शाहिद अफरीदी के घर की दीवार पर विराट कोहली के साथ कुमार संगकारा, यूनुस खान और शेन वॉर्न की टीशर्ट भी टंगी हुई है.