Semi Final : 23 February को हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध Women T20 विश्व कप के Semi Final में एक ऐसा हादसा हुआ जिसको भारतीय Women’s टीम और भारतीय फैंस लम्बे समय तक याद रखेंगे।

Also Read : Virat Kohli टेस्ट फॉर्म के कारण हुए Troll, Iceland क्रिकेट पर भड़के फैंस

यह मैच Cape Town में खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 रनों से एक रोमांचक जीत मिली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी की जिसमे उन्होंने भारत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की पारी में सावर्धिक Scorer रहीं Beth Moony (54) और उनकी कप्तान Meg Lanning(49) , भारत जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो उनके पहले तीन विकेट 28 रनों पर ही गिर गए फिर भारतीय कप्तान Harmanpreet Kaur और Jemimah Rodrigues ने मिल कर पारी को संभाला और 69 रनों की साझेदारी की तब 97 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट Rodrigues के नाम पर गिरता है।

Semi Final में हुई Harmanpreet Kaur दुर्भाग्य से आउट

भारतीय महिला टीम इस लक्ष्य में पन्द्रवें ओवर तक Control में थी जब भारत के 133 के स्कोर पर कप्तान Harmanpreet Kaur जो 52 रन बना चुकी थीं, वह एक दुर्भाग्य तरीके से रन आउट हो गई। Harmanpreet Kaur ने 15th ओवर की चौथी गेंद पर एक Slog Sweep खेला और ऑस्ट्रेलिया की Ashleigh Gardner ने चौका बचाया और गेंद को वापिस Keeper के पास फेका। Kaur के लिए ये आसान double था मगर आखरी समय पर जब Kaur ने अपने बल्ले को Slide करने का सोचा तो उनका बल्ला ज़मीन में फसा और वह रन आउट हो गईं।

Semi Final

Semi Final और Final में भारत का खराब रिकॉर्ड

यह भारत के लिए एक Turning Point साबित हुआ जब भारतीय टीम 5 रनों से यह मैच हार गयी। Social Media पर फैंस का दुख दिकता है जब वे इस रन आउट को 2019 ICC विश्व कप के Semi Final में हुए MS Dhoni के रन आउट से तुलना करने लगे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अपने सातवें लगातार Final में प्रवेश कर गई है। भारतीय महिला टीम के लिए यह एक और बड़ा शोक था क्यूंकि ये टीम अब तक 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध 50 ओवर विश्व कप फाइनल में, इंग्लैंड के विरुद्ध 2018 T20 विश्व कप के Semi Final में, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2020 T20 विश्व कप के फाइनल में, पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध Commonwealth Games फाइनल में और अब इस Semi Final मैच में लगातार हार का सामना कर चुकी है।

Also Read : IPL 2023 : Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad के अब नए कप्तान ये होंगे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *