Saurav Ganguly : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है. सौरव गांगुली ने इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल किया है. भारतीय क्रिकेट में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है. आइए हम आपको बताते हैं सौरव गांगुली ने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में कौन से दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है.

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी है. क्रिकेट इंडस्ट्री के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा सौरव गांगुली ने अपने प्लेइंग इलेवन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. सौरव गांगुली ही बता सकते है इसका कारण.

Saurav Ganguly

Saurav Ganguly : दिग्गज गेंदबाजो को भी किया बाहर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में फिगर्स गेंदबाजों जैसे अनिल कुंबले और वसीम अकरम को भी शामिल नहीं किया. इन दोनों को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया है. इसके बजाय उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा सौरव गांगुली के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को टीम में जगह दी है.

सौरव गांगुली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाजों के रूप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक को जगह दी है. खिलाड़ी अपने समय के शानदार बल्लेबाज रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में वर्ल्ड के बेस्ट ऑल राउंडर जैक कालिस को भी शामिल किया है.

सौरव गांगुली ने चुने ये 11 खिलाड़ी
एलिस्टर कुक, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस, कुमार संगकारा, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *