Sarfaraz Khan : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी शानदार परफॉर्मेंस के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. जब विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में कप्तान थे तो अपनी टीम में फिटनेस के हिसाब से खिलाड़ियों को शामिल करते थे. बाकायदा अगर किसी खिलाड़ी की फिटनेस अच्छी नहीं है तो कोहली उसे अपनी टीम से तुरंत बाहर कर देते थे. ऐसा ही वाकया एक खिलाड़ी के साथ हुआ था. कोहली ने उसे भी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से अनफिट बता कर बाहर कर दिया था. लेकिन आज वही खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलने का प्रबल दावेदार बना हुआ है. आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं….

Sarfaraz Khan : ये खिलाड़ी है दावेदार

मुंबई रणजी टीम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को तो आप सभी जानते हैं. इस बार हुई रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपने खेल से गेंदबाजों पर कहर बरपाया था. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था. 24 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को अपनी खराब फिटनेस के कारण टीम में जगह नहीं मिली थी. उस समय आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) थे. विराट कोहली अपनी टीम में किसी भी अनफिट खिलाड़ी को शामिल नहीं करना चाहते थे. उन्होंने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मोटापे के कारण टीम से बाहर कर दिया था.

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan : रणजी ट्रॉफी में की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2022 में खेलते हुए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सबको हैरान कर दिया. इस सीजन में उन्होंने 982 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 122.75 था. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने कुल मिलाकर 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए.

सरफराज खान की रणजी ट्रॉफी के दौरान परफॉर्मेंस को देख कर लग रहा है कि उन्हें जल्दी ही टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी 46 मैच खेले हैं. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने काफ़ी नाम कमाया था, लेकिन अनफिट होने और मोटापे के कारण उन्हें टीम में कम ही शामिल किया जाता था. उन्होंने आईपीएल में अब तक 24.18 की औसत से 532 रन बनाए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *