Sanju Samson : हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 161 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आधे ओवर्स में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विलियम्स ने 42 रन बनाए और उनका साथ रयान बर्ल ने 39 रन बना कर दिया. इन दोनों की पारी के कारण ही जिंबाब्वे की टीम 161 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इस दौरान सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की.
भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार पारी खेली. संजू सैमसंग ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए. उन्होंने मैच में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अंत में शानदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को मैच में जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और बाद में खेलने आए शुभ्मन गिल ने 33-33 रनों की पारी खेली. जिम वाले की तरफ से जॉगन्वे ने दो विकेट लिए.
Sanju Samson : सैमसन रहे प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मैदान पर आते ही उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा दिखा दिया और मैच के अंत में छक्का लगाकर भारत को सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाई. इस दौरान संजू सैमसन ने 39 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेलते हुए 3 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि, ‘आप कितना भी समय बीच में निकाल लें, इससे आपको अच्छा महसूस होता है. देश के लिए कुछ ऐसा करना और भी खास हो जाता है. दूसरे मुकाबले में मैंने तीन कैच लिए, लेकिन एक स्टंपिंग करने से थोड़ा चूक गया. सच में कीपिंग और बल्लेबाजी का मजा ले रहा हूं. मेरे हिसाब से एक भारतीय टीम के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, बहुत सारी गेंदे मेरे पास आई.’