Sachin Tendulkar : Sachin Tendulkar को ‘क्रिकेट का भगवान'(God of Cricket) माना जाता है। वह Test और ODI में सबसे ज़्यादा Runs बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने Test मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 Runs और ODI में 44.83 की औसत से 18,426 Runs बनाए हैं।

10 बड़े गेंदबाज़ जिन्होंने Sachin Tendulkar को किया सबसे ज़्यादा Out 

जैसे Cricket में एक बल्लेबाज़ Runs बनाते हैं, वैसेही वे गेंदबाज़ो के शिकार भी बनते हैं , उसी तरह Sachin Tendulkar भी कई गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ Out हुए हैं। तो यहां कुछ ऐसे 10 बड़े गेंदबाज हैं जिन्होंने Sachin Tendulkar को International Cricket में सबसे अधिक बार Out करके कड़ी चुनौती दी।

 

On this day: Sachin Tendulkar became 1st batsman to score 100 international  centuries | Cricket News – India TV

10. Abdul Razzaq ने किया है Sachin को 6 बार Out

Pakistan के Right Arm गेंदबाज़ Abdul Razzaq ने अपने Career में Sachin Tendulkar को 6 बार Out किया है। उन्होंने 46 Test मैचों में 100 Wickets और 265 ODI में 269 Wickets लिए हैं। इसलिए वह हमारी list में 10th Position पर हैं।

9. Azhar Mahmood ने भी किया है Sachin को 6 बार Out

एक और Pakistan के Right Arm गेंदबाज़ Azhar Mahmood हमारी list में 9th Position पर हैं। उन्होंने अपने Career में ज़्यादा मैच तो नहीं खेले पर उन्होंने भी Sachin Tendulkar 6 बार Out किया है। उन्होंने 20 ODI खेले हैं जिसमे वह 123 Wickets लेने में सफल हुए।

8. Jason Gillespie ने भी 6 बार Out किया है Sachin को

Australia के गेंदबाज़ Jason Gillespie ने Test मैचों में 259 Wickets लिए और ODIs में 142 Wickets लिए हैं जिसमे उन्होंने भी Tendulkar को 6 बार Out किया है।

7. Heath Streak ने किया Sachin को 7 बार Out

Heath Streak पूर्व Zimbabwe के क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1993 में Debut किया था जिसमे उन्होंने Pakistan के खिलाफ Rawalpindi में 2nd टेस्ट खेलते हुए 8 विकेट चटकाए थे तबसे वह Cricket legend बने और Sachin को अपने Career में 7 बार आउट किया है।

6. James Anderson ने किया है Sachin को 8 बार Out

England के James Anderson का नाम आजके सारे Cricket Fans तो जानते ही होंगे जिन्होंने Sachin Tendulkar को 8 बार Out तो किया ही है साथ ही साथ उन्होंने आज के ज़माने के सबसे बड़े बल्लेबाज़ Virat Kohli को भी 7 बार Out किया है।

5. Chaminda Vaas ने किया है 9 बार Out

Srilanka के सबसे बरे तेज़ गेंदबाज़ Chaminda Vaas हमारी list में 5th Position पर हैं जिन्होंने अपने Test मैच Career में 355 Wickets और ODIs में 400 Wickets ली हैं, जिसमे उन्होंने Sachin Tendulkar को 9 बार Out किया है।

4. Shaun Pollock ने भी किया है 9 बार Out

South Africa के All Rounder – Shaun Pollock जो की 2000 – 2003 तक South Africa के कप्तान रह चुके हैं , उन्होंने अपने Career में 421 Test Wickets और 393 ODIs wickets ली हैं। जिसमे उन्होंने Sachin को 9 बार Out किया है।

3. Glenn McGrath ने किया है Sachin को 13 बार Out

पूर्व Australian गेंदबाज़ Glenn McGrath जिन्हें “Pigeon” के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने Sachin को 13 बार Out किया है। उन्होंने अपने Career में 563 Test Wickets और 381 ODIs Wickets ली हैं।

2. Muttiah Muralitharan ने भी किया है 13 बार Out

एक और Srilankan गेंदबाज़ Muttiah Muralitharan जिनको 2002 में Wisden Cricketer’s Almanack ने Greatest Test Match Bowler करार किया था। उन्होंने अपने Career में 800 Test Wickets और 534 ODIs Wickets ली हैं।

1. Brett Lee ने किया है Sachin को सबसे ज़्यादा 14 बार Out

Australia के पूर्व गेंदबाज़ Brett Lee जो अपने समय पर तेज़ तर्रार 150+ kmph कि रफ़्तार पर गेंदबाज़ी करते थे। उन्होंने अपने Career में 310 Test Wickets और 380 ODI Wickets ली हैं, जिसमे उन्होंने Sachin Tendulkar को सबसे ज़्यादा 14 बार Out किया है।

Sachin Tendulkar

तो ये थी हमारी लिस्ट उन गेंदबाज़ों की जिन्होंने Sachin Tendulkar को सबसे ज़्यादा Out किया है। ये बात तो जानते ही होंगे आप कि ये सारे गेंदबाज़ अब सब Legends की Category में आते हैं। अब आप जान गए होंगे की हम सब Sachin Tendulkar को God of Cricket क्यों कहते हैं ,इसलिए नहीं कि उन्होंने सबसे ज़्यादा Runs बनाए हैं पर इसलिए की उन्होंने अपने Career में इन दिग्गज गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ Runs बनाए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *