Sachin Tendulkar : भारतीय दिग्गज क्रिकेटर Sachin Tendulkar जोकि इस साल अपने जन्मदिन पर 50 वर्ष के हो जाएंगे, उनके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एक विशेष उपहार ले कर आ रहे हैं।

Also Read : क्रिकेट के ये Top 10 Records तोड़ने में अच्छे-अच्छों कि धुआँ निकल जाएगी

विश्व कप 2023 में दिखेगी Sachin Tendulkar की प्रतिमा

Wankhede Stadium में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन Sachin Tendulkar के जन्मदिन के लिए उनकी एक प्रतिमा(Statue) बनाने जा रही है। Wankhede Stadium में ही Sachin ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध अपना आखरी मुकाबला खेला था। ऐसा अनुमान में आया है की Sachin की प्रतिमा को इस साल होने वाले ODI World Cup में पहली बार दिखाया जाएगा। इससे पहले 2021 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने Sunil Gavaskar को एक स्पेशल box से और Dilip Vengsarkar को स्टैंड से सम्मानित किया था।

Sachin Tendulkar

इससे पहले बस एक खिलाड़ी की किसी स्टेडियम में प्रतिमा बनी है वो हैं भारत के पहले टेस्ट कप्तान Col CK Nayudu जिनकी प्रतिमा इंदौर के Holkar Stadium में है। और कई दुनिया भर के सितारों की तरह Sachin की भी London के Madame Tussauds में उनकी Wax Statue मौजूद है।

Sachin Tendulkar के बारे में पूरे भारत के साथ साथ पूरी दुनिया जानती है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए कितना कुछ किया है और इसी कारण उनकी सराहना में उनके लिए एक प्रतिमा बनाई जा रही है जो की कोई गलत बात नहीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *