SA vs WI : दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के बीच का पहला वनडे बारिश से रद्द हो गया था मगर दूसरे वनडे में वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में कमाल कर दिखाया है।

Also Read :Kane Williamson ने जड़ा दोहरा शतक, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Shai Hope ने SA vs WI के दूसरे वनडे में जड़ा शतक

SA vs WI

पहली पारी में वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतरीन शुरुआत कि जिसमें उनके ओपनर Brandon King और Kyle Mayers ने 67 रनों की साझेदारी कि। Mayers के 36 बना कर आउट होते ही वेस्ट इंडीज़ का दूसरा और तीसरा विकेट जल्दी गिर गया जब Brandon King भी 30 पर आउट हो गए।

इस समय तक वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 71 पर 3 था उसके बाद कप्तान Shai Hope और Nicholas Pooran ने 86 रनों की साझेदारी कि और फ़िर Pooran 39 पर आउट हो गए। Shai और Rovman Powell के बीच भी 80 रनों की साझेदारी हुई और Shai Hope ने उसके बाद अपना 14वां शतक पूरा किया और अपने नाबाद 128 रनों की पारी से वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 335 तक पहुँचा दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से Gerald Coetzee ने 3, Bjorn Fortuin ने 2, Tabraiz Shamsi ने 2 और Marco Jansen ने 1 विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका को 336 रनों का लक्ष्य मिला है जिसमें Quinton de Kock का रन बनाना ज़रूरी है नहीं तो दक्षिण अफ्रीका इस मैच में मु्श्किल में पड़ सकती है। अगर वेस्ट इंडीज़ ये SA vs WI का दूसरा मैच जीती तो ये सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी जिसमे बस तीसरा मैच बाकी रह जाएगा और सीरीज हारना नामुमकिन होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *