SA vs WI : दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के दूसरे वनडे में वेस्ट इंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया।
Also Read :क्या IPL की तरह WPL भी उतना ही सफ़ल होगा ? जानिए..
SA vs WI : कप्तान Bavuma ने खेली 144 की पारी
वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करके कप्तान Shai Hope के शतक के मदद से 335 का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में Quinton de Kock और कप्तान Temba Bavuma ने 76 रनों की साझेदारी कि। उसके बाद de Kock अपने अर्ध शतक से बस 2 रनों से चूक गए और 48 पर आउट हो गए पर Temba Bavuma ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी को जारी रखी।
Temba आख़री तक खेले ज़रूर मगर एक छोड़ से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चली गई और Temba का नौवां विकेट 287 के स्कोर पर गिरते ही, Tabraiz Shamsi आते ही आउट हो गए जिससे वेस्ट इंडीज़ इस मुक़ाबले को 48 रनों से जीत गई। इस पारी में कप्तान Temba Bavuma ने 7 छक्के और 11 चौके जड़ कर 144 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज़ इस SA vs WI सीरीज में 1-0 से आगे हो गई और अब उनका अगला पड़ाव तीसरा वनडे जीतना है ताकि वह इस सीरीज को अपने नाम करें, दक्षिण अफ्रीका को वापसी की ज़रूरत पर दक्षिण अफ्रीका अभी आपने कमज़ोर गेंदबाज़ी क्रम के साथ खेल रही है जहां Kagiso Rabada और Anrich Nortje जैसे गेंदबाज़ नहीं खेल रहे। इस कारण तीसरे वनडे में उनका वापसी करना मुश्किल दिखाई देता है।