S. Sreesanth : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी आराम दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई T20 और वनडे सीरीज में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक भी आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं जीताया. उनके शानदार करियर को देखते हुए यह दुख उनके लिए हमेशा रहेगा. 2011 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली टीम का हिस्सा थे.

लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी कप्तानी में कोई भी ट्रॉफी भारत को नहीं जीता सकें. विराट कोहली की इस नाकामयाबी पर पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बयान दिया है. वर्ल्ड कप 2015 को लेकर एक बड़ा ही अनोखा दावा किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला..

हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 2007 में कैच लेकर मैच का रूख की पलट दिया था. लेकिन अब उन्होंने कहा है कि अगर वह विराट कोहली की विश्वकप टीम में मौजूद होते तो टीम को ट्रॉफी जरूर जीता देते. उन्होंने कहा कि, ” अगर विराट कोहली की कप्तानी में मैं खेल रहा होता तो इंडिया 2015, 2019 और 2021 की ट्रॉफी जरूर जीतता. आपको बता दें, श्रीसंत T20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 की टीम के हिस्सा थे.”

S. Sreesanth

S. Sreesanth : सचिन ने भी दिया बयान

तेज गेंदबाज श्रीसंत (S. Sreesanth) ने 2011 विश्व कप के बारे में बात करते हुए उसके अनुभव के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि, “खेलते समय नजरिया महत्वपूर्ण होता है. छोटी चीजें फर्क नहीं बनाती. आपको चीजें सीखनी चाहिए, आपको भटकना नहीं चाहिए. मेरे कोच ने मुझे टेनिस बॉल से यॉर्कर डालना सिखाया. बुमराह भी इस चीज को आसान ही बताएगा.”

उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को याद करते हुए कहा कि वो सचिन के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़ते हुए पास में थे और बाद में कैसे सचिन भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि यह वर्ल्ड कप ने सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था.

S. Sreesanth : श्रीसंत ने लिया संन्यास

पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा कि, “मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात कही कि मैं अपने परिवार, टीम के साथी और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व कर सका. काफी दुख, लेकिन बिना किसी शिकायत के, दिल पर पत्थर रख कर कह रहा हूं कि भारतीय क्रिकेट (फर्स्ट क्लास और सभी फॉर्मेट) से संन्यास ले रहा हूं.”

श्रीसंत के करियर की बात करें तो उन्होंने 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 मैच T20 इंटरनेशनल के खेले हैं. उन्होंने इन फॉर्मेट में क्रमशः 87, 75 और 7 विकेट लिए है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *