Rohit Sharma : एशिया कप के दौरान शानदार शुरुआत करते हुए भारतीय टीम अब अगले मैच में हांगकांग के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी हार दी है. भारत दूसरा मुकाबला जीतकर टॉप 4 में अपनी जगह बनाना चाहेगी.
भारतीय टीम के पास हांगकांग के खिलाफ यह मुकाबला जीतने के ज्यादा चांसेस हैं. अगर भारत अपना यह दूसरा मुकाबला भी जीत जाती है तो इसी के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे और इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.
Rohit Sharma : रोहित के नाम होगा ये रिकॉर्ड
भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ खेलना है. हांगकांग भारत के सामने एक कमजोर टीम हैं. भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रही हैं. इसलिए वह यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी. एशिया कप 2018 के दौरान भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही थे.
पिछले एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसीलिए हांगकांग के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीत कर रोहित शर्मा भारत के ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने लगातार एशिया कप के दौरान सात मैच जीते हैं.
Rohit Sharma : इस लिस्ट में ये कप्तान भी है शामिल
रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में भी भारत ने लगातार छह मैच एशिया कप के दौरान जीते हैं. रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है और उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बस एक और मैच जीतना बाकी है.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पाकिस्तान के मोइन खान भी एशिया कप के दौरान लगातार छह में जीतने वाले कप्तान है. पिछले बार रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने साल 2018 का एशिया कप जीता था.