Rohit Sharma : इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम से 100 रन की करारी हार झेलनी पड़ी. अब इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. विराट कोहली की भी दूसरे वनडे मैच में वापसी हुई है.
लेकिन दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा कारनामा किया है जिसे देख लोग भौचक्के रह गए. मैच के दौरान फील्डिंग करते समय कप्तान रोहित शर्मा का कंधा डिसलोकेट हो गया था. लेकिन बाद में बिना किसी डॉक्टर और फिजियो की मदद से उन्होंने अपना कंधा खुद ही ठीक किया. रोहित शर्मा द्वारा किए गए इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग रोहित शर्मा की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
Rohit Sharma : कप्तान ने खुद किया डिसलोकेट कंधा ठीक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे थे. लेकिन बीच मैच के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक हैरान रह गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कन्धा डिसलोकेट हो गया था. लेकिन रोहित शर्मा ने फिजियो का इंतजार किए बगैर खुद ही अपना हाथ घुमाते हुए ठीक कर लिया. यह कारनामा देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे कॉमेंटेटर भी हैरान दिखाई दिए. लेकिन मैच में बिना आराम किए रोहित शर्मा ने अपनी फील्डिंग जारी रखी.
बीच ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा का कंधा डिसलोकेट हो गया था. लेकिन उन्होंने बिना किसी देरी के खुद ही अपना कंधा ठीक किया और मैच में बने रहे. जैसे ही वह ओवर खत्म हुआ सावधानी बरतते हुए रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में गए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जाने के बाद शिखर धवन ने कप्तानी संभाली. लेकिन चेकअप करवा कर रोहित शर्मा वापस मैदान में आ गए और कप्तानी का जिम्मा खुद ले लिया.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 76 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे वनडे मैच के दौरान वह शून्य पर ही आउट हो गए. इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली तीसरा ओवर डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस दौरान रोहित शर्मा ने 10 गेंदें खेली लेकिन खाता खोलने में नाकामयाब रहे. कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और भारतीय टीम को 100 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.