Rohit Sharma : रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनके रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के कारण रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह सफेद गेंद सीरीज के लिए अवेलेबल रहेंगे।
एक खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार अब क्वारंटाइन से बाहर हैं। वह नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ आज का T20 प्रैक्टिस मैच नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें शुरुआती T20 मैच से पहले कुछ रिकवरी टाइम और प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 3 कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे इसके बाद वह टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए थे। इस टेस्ट मुकाबले की कप्तानी भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं।
Rohit Sharma : बीसीसीआई दो अलग टीमों का ऐलान कर चुकी
टेस्ट मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा है। इसलिए वह T20 सीरीज के दौरान दूसरे मैच से जुड़ेंगे। बीसीसीआई दो अलग टीमों का ऐलान कर चुकी है। टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिए ऐसा किया गया है। इसका मतलब यह है कि ये दिग्गज खिलाड़ी पहले T20 मैच खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
भारतीय T20 टीम:
पहले मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक