Rohit Sharma : भारतीय टीम ने एशिया कप में आने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी और भी मजबूत कर ली है. नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम जमकर पसीना बहा दी हुई नजर आ रही है. लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नन्हा सा गेंदबाज रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस करवा रहा है. इसके साथ ही रोहित ने 11 साल के गेंदबाज से टीम इंडिया के लिए खेलने के बारे में पूछा है.

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने के लिए ब्रिसबेन पहुंच चुकी है. लेकिन इससे पहले टीम पर्थ में रुककर नेट प्रैक्टिस कर रही थी. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा का दिल गार्डन गार्डन हो गया. यहां पर उन्हें एक 11 साल का नन्हा गेंदबाजी मिला, जिसका नाम द्रुशील चौहान है. इस दौरान रोहित ने इस नन्हे बच्चे को गेंदबाजी करते हुए देखा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्रुशील चौहान की गेंदबाजी देखकर उसके फैन हो गए और उसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाकर मुलाकात भी की.

Rohit Sharma

Rohit Sharma : द्रुशील ने कराई रोहित को नेट प्रैक्टिस

इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि नन्हे गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को नेट प्रैक्टिस के दौरान बोलिंग करवाई है. द्रुशील लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलर है, जिन्हे इंस्विंग यॉर्कर और आउटस्विंग गेंदबाजी पसंद है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नन्हें बॉलर से नेट्स में गेंदबाजी करने को भी कहा और इसके बाद उसे ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए. इसके अलावा रोहित ने द्रुशील से पूछा कि अगर पर्थ में रहोगे तो भारत के लिए कैसे खेलोगे? इस पर छोटू गेंदबाज ने जवाब दिया कि वह इंडिया आएंगे लेकिन कब ये पता नहीं.

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पहले भारतीय टीम ने पर्थ में 2 अनऑफिशियल वार्म अप मैच खेले थे. लेकिन अब वह ब्रिसबेन पहुंच चुकी है जहां पर दो वार्मअप मैच खेलेगी. पिछले मुकाबलों में भारत ने 1 में जीत और 1 में हार हासिल की थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *