Rohit Sharma : भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया है. पहले टी-20 मुकाबले के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी इतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. इस बात से कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और उन्होंने सभी को आड़े हाथ लिया. दूसरे मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है.

दूसरे मैच में हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बयान दिया है कि, ‘सब से पहले तो मैं यही कहना चाहूंगा कि हमारी टीम ने बहुत ही कम स्कोर बनाया था. हमने बढ़िया पिच होने के बाद भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि अपने बल्लेबाजों के साथ बदलाव करते हैं तो लेकिन हम इस चीज से सबक जरूर लेंगे.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें, दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बिल्कुल फ्लॉप रहा है. इस मुकाबले में कोई भी भारतीय खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया.

Rohit Sharma

Rohit Sharma : आवेश खान के बारे में कही ये बात

जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आखरी ओवर आवेश खान को देने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, ‘हमें पता है भुवनेश्वर कुमार ज्यादा अनुभवी गेंदबाज है , लेकिन हमें युवा खिलाड़ियों को भी गेंदबाजी का मौका देना चाहिए. यही अवसर होता है जब हम इन्हें परख सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन से तो हम सब वाकिफ हैं, लेकिन हमें अर्शदीप और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे तो उनके बारे में कभी नहीं जान पाएंगे. हम सिर्फ एक मैच हारे हैं, गेंदबाजों के पास काफी स्किल और प्रतिभा है.

मुझे गेंदबाजों पर और अपनी टीम पर काफी गर्व है. हमारे द्वारा दिए गए छोटे से स्कोर को कोई भी टीम 13 से 14 ओवर के अंदर हासिल कर लेती लेकिन गेंदबाजों ने इस मैच को आखिरी ओवर तक खींचा है.’

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं. उन्होंने बिल्कुल सही रणनीति से गेंदबाजी की है. हमें अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरूरत है. मैंने कई बार कहा है कि बल्ले से भी हमें सही रणनीति अपनानी चाहिए, हमें ज्यादा प्रेशर नहीं झेलना है. सिर्फ एक हार के बाद हम इतना ज्यादा पैनिक नहीं होंगे.’

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम वेस्टइंडीज को 139 रनों का लक्ष्य दिया था. वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बार भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस बार हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 और श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए हैं. इस हार का सारा क्रेडिट इस बार बल्लेबाजों को ही जाता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *