Rohit Sharma : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार 7 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन मैच के बीच में ही कप्तान रोहित शर्माअचानक मैदान से बाहर जाना पड़ा. बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा को अचानक दर्द महसूस हुआ. बल्लेबाजी के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने से बीच मैच के दौरान ही उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इसके बाद सभी लोगों के मन में शंका है कि कप्तान रोहित शर्मा आगे के दो मुकाबले खेल पाएंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब अब रोहित शर्मा ने कुछ दिया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में 11 रन बनाए और चोट के कारण बीच मैच में बाहर हो गए. लेकिन तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को शानदार जीत मिली है, जिसके बाद उन्होंने अपनी चोट को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने अगले मैच में अपने खेलने के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैं पूरी तरह से फिट हूं, अभी अगले मैच में काफी समय है तब तक मैं और भी अच्छा हो जाऊंगा. हमने मिडिल ओवर्स के दौरान अच्छी गेंदबाजी की और पिच का भी अच्छे से इस्तेमाल किया. जिस तरह से हमने टारगेट का पीछा करते हुए मैच जीता वह ज्यादा महत्वपूर्ण है.’

Rohit Sharma

Rohit Sharma : इस खिलाड़ी की हुई जमकर तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के कारण बीच मैच से ही बाहर हो गए थे. अब पूरी जिम्मेदारी साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव कर आ गई थी. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभाई और मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव की इस पारी से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘ जब आप पारी की शुरुआत अच्छी करते हैं तो इसे बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाएं. सूर्यकुमार ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया. 30 और 40 साल तक तो ठीक है लेकिन आप उस स्कोर को 70-80 तक पहुंचा देते हैं, तो यह शानदार हैं. सूर्या ने अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इस दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 73 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में ही मैच में जीत हासिल कर ली. इस बारे में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *