Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच आज शाम को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच मे पता चलेगा कि कौनसी टीम इस वनडे सीरीज पर कब्ज़ा करेगी. इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और बाद मे भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. जिसमे एक खिलाड़ी का नाम निकलकर सामने आया है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस T20 सीरीज मे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में मौका दिया है.

आपको बताते दें, बीसीसीआई को क्रिकेट प्रेमियों ने इतने समय तक संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज करने के लिए ट्रोल भी किया है. तब जाकर इस सीरीज के लिए संजू सैमसन का चुनाव हुआ है. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है किउन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे यह सवाल किया गया लेकिन उन्होंने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

Rohit Sharma

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने की तारीफ

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सवाल का जवाब देते हुए संजू सैमसन की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा कि कई भारतीय खिलाड़ियों में टैलेंट कूट कूट कर भरा है, लेकिन उन्हें मैदान पर खिलाने की जरूरत है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “संजू को बैकफुट पर खेलना बहुत अच्छे से आता है. वह हर तरह के शॉट खेलने की काबिलियत रखता है. जिस तरह के शॉट संजू खेलता है, उन्हें लगाना बहुत मुश्किल है. आगामी T20 वर्ल्ड कप में ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है. मुझे उनसे पूरी उम्मीद है कि वह अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करेंगे.”

मिली जानकारी के अनुसार संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 10 मैच खेले है. साल 2014 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में चुना तो गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इन्होंने 117 रन की घातक बल्लेबाजी की है. उस समय करियर की शुरुआत में वह अच्छी फॉर्म में थे.

उन्होंने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच खेला. लेकिन संजू सैमसन को इसके 4 साल बाद दूसरा मैच खेलने को मिला. जिसके बाद में उन्हें कुछ ही मैच खेलने दिए हैं. उनके करियर को देखकर कहा जा सकता है कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उन पर कम भरोसा जताया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *