Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे. रोहित शर्मा का मानना है कि पूरे साल में इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट मैच होते हैं. इनको ध्यान में रखते हुए हमारी टीम को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप से बाहर होने के बाद भारत नए नए खिलाड़ियों को आजमा रहा है.
ऐसा बार बार चोटिल होने और वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण हो रहा है. हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने गई थी. इसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को वनडे सीरीज खेलनी है. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी 27 अगस्त से एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘हम इस बार बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे है. इसलिए चोट और वर्क लोड मैनेजमेंट की बहुत जरूरी है. इसी कारण से हमें खिलाड़ियों की बार-बार अदला-बदली करनी पड़ेगी. बार-बार खिलाड़ियों को बदलने से हमारी बेंच स्ट्रेंथ को खेलने का मौका मिलता है. इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं. गौरतलब है कि अब हर साल आईसीसी के बड़े-बड़े इवेंट होंगे. इसके लिए टीम में बैकअप खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है.’
Rohit Sharma : भविष्य में कमाल करेंगे खिलाड़ी
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाना चाहते हैं. इसके अलावा हम चाहते हैं कि भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो. इसलिए हम बार-बार खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे. मेरे हिसाब से टीम का हर दिन बेहतर होना चाहिए. मेरा सबसे पहला उद्देश्य है. भविष्य के बारे में मुझे नहीं पता, लेकिन वर्तमान में टीम का हर दिन बेहतर हो यही चाहता हूं.
जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब से राहुल सर को कोच बनाया गया है, हम एक साथ बैठकर टीम को आगे ले जाने के बारे में चर्चा करते हैं. राहुल सर की भी सोच मेरी तरह ही है और मेरा काम इससे और भी ज्यादा आसान हो गया. इस बार एशिया कप टूर्नामेंट बड़ा रोमांचक होने वाला है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. इस बार भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 28 अगस्त को होगा. फाइनल में पहुंचने पर दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले भी हो सकते हैं.