Rohit Sharma : भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापस भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वह इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज अभी खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कहर ढा सकते हैं. रोहित शर्मा भारत में ही नहीं है बल्कि विदेशों में भी जमकर रन बनाते हैं.उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में शतकों का एक खास रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया था.

वर्ल्ड कप में बना चुके सबसे ज्यादा शतक :- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक धाकड़ बल्लेबाज है जो अपने आप को पिच की कंडीशन के हिसाब से जल्द ही ढाल लेते हैं. ऐसा कई बार होता है कि कई भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड जैसी तेज पिचों पर बड़ी पारी नहीं खेल पाते और आसानी से आउट हो जाते हैं. लेकिन रोहित शर्मा और बल्लेबाजों से अलग हैं. अगर एक बार हिटमैन पिच पर जम जाए तो वह शतक लगाकर ही रुकते हैं. ऐसा हम नहीं उनके आंकड़े बताते हैं.

Rohit Sharma

Rohit Sharma : श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था

इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 6 जुलाई यानी आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था. उन्होंने ये शतक लगाकर का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. बता दें कि, वह एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इस मामले में 4 शतक लगाने वाले श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा था.

हिटमैन ने की सचिन की बराबरी :- भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विश्व कप सचिन तेंदुलकर ने खेलें है. सचिन ने 4 वर्ल्ड कप में इतने शतक नहीं लगाए, जितने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2 वर्ल्ड कप खेल का लगा कर सचिन की बराबरी कर ली. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक कुल 6 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने के साथ 2015 के विश्व कप में भी एक शतक लगाया था. इस तरह से वह सचिन की बराबरी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Rohit Sharma : ‘हिटमैन’ ने एक ही वर्ल्ड कप में बनाए थे लगातार तीन शतक

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए विश्व कप 2019 शानदार रहा था. उन्होंने एक सीजन में लगातार तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक के बाद एक शतक बनाना आसान नहीं होता. लेकिन रोहित शर्मा ने यह कमाल कर दिया. रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में अपना तीसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था.

उन्होंने 109 गेंद में 15 चौके की मदद से 102 रन बनाए थे. हालांकि, भारत यह मुकाबला हार गया था. ग्रुप स्टेज में भारत यह इकलौता मैच हारा था. रोहित ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 92 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों के दम पर 104 रन बनाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *