Rohit Sharma : कल रात भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर 4 का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया.
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की शानदार पारी खेली. उनका साथ दे रहे मोहम्मद नवाज ने भी 20 गेंदों में 42 रन बनाए. इस कमल की साझेदारी के कारण भारत 5 विकेट से हार गई. इससे पहले हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था.
मैच समाप्ति के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, ‘मेरे हिसाब से हमने एक अच्छा लक्ष्य टीम को दिया था. कोई भी पिच, किसी भी हालात में 181 रन एक बहुत अच्छा स्कोर है. लेकिन आप अगर बीच-बीच में विकेट नहीं निकाल पाते हैं तो मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाता है. आज मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिला है.’ उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमने अंत तक मैच को खींचा और विरोधी टीम के सामने चुनौती पेश की. मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हाई प्रेशर वाले मैच में भी हमने अंत तक संयम बनाए रखा.
Rohit Sharma : प्रेशर वाला था मुकाबला
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि यह काफी प्रेशर वाला मैच था. हम ने अंतिम ओवरों में काफी शांत माहौल बनाए रखा. मोहम्मद रिजवान और नवाज की साझेदारी के समय भी हमने अपना धैर्य नहीं खोया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. कोहली की शानदार पारी की तारीफ में रोहित शर्मा ने की. उन्होंने कहा विराट की फॉर्म शानदार है इसमें कोई शक नहीं है. इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में विराट कोहली ने हमारी काफी मदद की. लेकिन मुकाबले के बीच बीच में हमने काफी महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे.
अब भारत को श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी मुकाबला खेलना है. श्रीलंका से 6 सितंबर को और अफगानिस्तान से 8 सितंबर को मैच होगा. एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.