Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यों की घोषणा कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी. एशिया कप के लिए भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल की वापसी भी हुई है. इस समय भारतीय टीम एशिया कप के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है. लेकिन एशिया कप से पहले एक गजब की खबर सामने आई है. वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

हाल ही में भारतीय टीम के नियमित कप्तान और हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस रिकॉर्ड के दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जिताए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

Rohit Sharma

Rohit Sharma : तीसरे नंबर पर विराट कोहली

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को 16 इंटरनेशनल T20 मैच एक कैलेंडर ईयर के दौरान जिताए है. इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2015 में भारतीय टीम को 15 T20 इंटरनेशनल मैच जिताए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने साल 2018 में बतौर कप्तान भारतीय टीम को 14 T20 इंटरनेशनल मैच जिताए हैं.

अभी तक भारतीय टीम को एशिया कप और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास काफी अच्छा मौका है कि वह अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा T20 मैच जीता सकें. अगर वह और भी ज्यादा मैच जीत जाते हैं तो एक कैलेंडर ईयर में काफी सारे मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. एशिया कप के दौरान भारतीय टीम को पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलना है.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *