Rohit Sharma

Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज पर भारत में 2-1 से कब्जा कर लिया है. इसके बाद 12 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की है.भारतीय टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीता है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 10 विकेट से यह ने जीता दिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया जो स्टैंड में जाकर गिरा.

रोहित शर्मा द्वारा लगाए गए छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा के इस छक्के को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक काफी खुश हुए. लेकिन थोड़ी ही देर में स्टेडियम का माहौल चिंताजनक हो गया. यह गेंद सीधी जाकर एक 6 साल की बच्ची को लगी. जिसके बाद कुछ देर तक मैच को रोक दिया जाता है. इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो बच्ची के पास भाग कर जाते हैं और गेम आगे चल पड़ता है. जानिए क्या है पूरा मामला….

Rohit Sharma

Rohit Sharma : लगाया जबरदस्त सिक्स

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में गए. टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी इस मैच को जीता दिया. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. एक पारी में पांच छक्के और 7 चौके शामिल हैं. यह मैच भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांचवां छक्का ऐसा लगाया कि स्टेडियम का माहौल चिंताजनक हो गया. रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया यह छक्का सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरा. दर्शकों में खुशी का माहौल था. लेकिन कुछ देर बाद वह चिंताजनक माहौल बन गया. रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया यह छक्का मैच देखने आई एक छोटी बच्ची को जाकर लगा.

Rohit Sharma : रोहित शर्मा इस बात से अनजान

रोहित शर्मा इस बात से अनजान थे कि गेंद बच्ची को जाकर लगी है. लेकिन कुछ देर के लिए खेल रोका गया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी द्वारा सब बात बताई गई. इसके बाद रोहित शर्मा थोड़े परेशान नजर आए. लेकिन टीम के फिजियोथेरेपिस्ट बच्ची की तरफ दौड़ पड़े. बच्ची काफी दर्द में नजर आई.

रोहित शर्मा का छक्का एक बच्ची को लगा उस बच्ची का नाम मीरा सालवी है. छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथमैच देखने आई थी. मैच को एंजॉय करते हुए यह गेंद उसको जाकर लगी. गेंद लगने के बाद सभी खिलाड़ी चिंता में नजर आए और कुछ सेकंड के लिए मैच रोक दिया गया. लेकिन अब मीरा बिल्कुल सही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *