Rivaba Solanki : रीवाबा सोलंकी (Rivaba Solanki) का जन्म सन 1990 में गुजरात के राजकोट में हुआ था. रीवाबा सोलंकी के पिताजी का नाम हरदेव सिंह सोलंकी है. इनके पिताजी एक बिजनेसमैन है और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कर्मचारी हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीवाबा सोलंकी (Rivaba Solanki) कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी है.
रीवाबा सोलंकी राजनीति में खूब दिलचस्पी रखती हैं. रीवाबा सोलंकी करणी सेना के महिला विंग की चीफ भी रह चुकी हैं. 2019 में रीवाबा सोलंकी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई. उस समय रीवाबा सोलंकी भाजपा में शामिल हुई तब ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन और पिता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.
Rivaba Solanki : मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की
रीवाबा सोलंकी(Rivaba Solanki) ने गुजरात के राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनका कहना है कि वह महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करने के लिए काम करना चाहती हैं. बता दे फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ 2018 में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए वीवो व सोलंकी को क्षत्रिय समुदाय की करणी सेना की महिला शाखा का प्रमुख नियुक्त कर दिया गया था.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रीवाबा सोलंकी (Rivaba Solanki) पहली बार एक पार्टी में मिले थे. पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. मुलाकात के 3 महीने बाद ही रीवाबा सोलंकी ने एक दूसरे से सगाई कर ली थी. सगाई के कुछ महीनों बाद ही दोनों ने राजकोट के सीजंस होटल में 17 अप्रैल 2016 को एक दूसरे के साथ शादी कर ली थी.