भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले जाने वाला था। लेकिन इस मैच में असली खेल बरसात ने दिखाया और ग्राउंड मैन कवर लगाते और हटाते रहे। बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। इस मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे कॉमेंटेटर खिलाड़ियों और ग्राउंडमैन की कोशिशों के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान कैमरे में कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी खुश नहीं हुए। आपको बता दें ऋतुराज गायकवाड एक ग्राउंड मैन के साथ सेल्फी लेने से लगातार मना करते रहे। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

ऋतुराज गायकवाड

ऋतुराज गायकवाड का गलत बर्ताव हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम में केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद पांचों मैचों में सलामी बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड जो कि इस सीरीज में मिले मौकों का अच्छे से फायदा नहीं उठा पाए। इन्होंने इस सीरीज में कोई प्रभावी बल्लेबाजी नहीं की और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड ने इस सीरीज में 23, 1, 57, 5 और 10 रन का निजी स्कोर बनाया है। इसका मतलब इन्होंने पांच मैचों की सीरीज में कुल 96 रन बनाए हैं। इसके बाद भी खिलाड़ी की मौजूदा रन बनाने की गति के बजाय ग्राउंड मैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आया तब उनका व्यवहार सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना का कारण बन गया।

वीडियो मैच के दौरान हो रही बारिश के समय का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्राउंड मैन ऋतुराज गायकवाड के पास सेल्फी सेल्फी लेने के इरादे से आता है। वही उनके साथ बैठकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। लेकिन ऋतुराज उनसे वहां से हटने के लिए इशारा करते हैं। उनका यह मना करने का इशारा कैमरे में कैद हो गया और वह आलोचना का कारण बन गया। वही ऋतुराज गायकवाड सेल्फी से मुंह चुराते हुए अपने साथी खिलाड़ियों की तरफ देखने लगते हैं।

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल, सिक्योरिटी या व्यक्तिगत तौर पर किसी कारण के चलते हुए भी ऋतुराज ऐसा कर सकते हैं। लेकिन उनका इस तरह ग्राउंड मैन को इशारा करके दूर हटाना उनकी आलोचना का कारण बन गया। मैच के एक तरफ कोच राहुल द्रविड़ ग्राउंड मैन के काम से खुश होकर उसे अपनी जेब से इनाम दे चुके हैं। तो वही किसी खिलाड़ी का इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार करने के योग्य नजर नहीं आ रहा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *