चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में तहलका मचा दिया और काफी चर्चा में रहे आज वह फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा उनकी लव स्टोरी से जुड़ी है। पिछले कुछ समय में यह खबर सामने आई है कि ऋतुराज गायकवाड मराठी अभिनेत्री सयाली संजीव के साथ रिलेशनशिप में है। लेकिन दोनों की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई बात नहीं की गई है।
कौन है सयाली संजीव
सयाली संजीव का जन्म 31 जनवरी 1993 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ। सयाली ने अपनी स्कूली शिक्षा नासिक के आरजेसी बाइटको हाई स्कूल से पूरी की। उन्होंने नासिक में h.p.t. आर्ट्स और आर वाई के साइंस कॉलेज से स्नातक किया है। कॉलेज के एक कार्यक्रम में सयाली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला और तभी उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय किया। जहां तक उनके कामकाजी जीवन का सवाल है, उन्होंने डैंटज, क्विकर, स्वरोस्की और बिरला आई गेट जैसे ब्रांडों के लिए काम किया है।
उन्होंने फिल्म जगत में एक संगीत वीडियो के माध्यम से अपनी शुरुआत की थी जिसमें सुशांत सेलारी ने भी अभिनय किया। सयाली को अपना पहला बड़ा प्रोजेक्ट मराठी के धारावाहिक ‘काहे दिया परदेस’ के रूप में मिला। उन्होंने इस सीरियल में गौरी की भूमिका निभाई। सयाली ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें राजू परसेकर की फिल्म ‘पुलिस लाइन एक पूर्ण सत्य’ शामिल है।
घरेलू क्रिकेट में जारी है ऋतुराज गायकवाड का कमाल
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस साल आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई के खिलाड़ी का बल्ला लगातार रनों की बरसात कर रहा था। अब घरेलू टूर्नामेंट में भी इस खिलाड़ी का बदला लगातार रन बना रहा है। ऋतुराज गायकवाड ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच में 4 शतक और 70 बाउंड्री की मदद से 603 रन बना चुके हैं।