Rishabh Pant : इस समय उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच काफी गरमा गर्मी का माहौल चल रहा है. इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बात की शुरुआत उर्वशी द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू से हुई थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को मिस्टर RP बताते हुए कहा कि ऋषभ ने उनके लिए 10 घंटे तक इंतजार किया था. इन दोनों के झगड़े के बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान आ गए हैं. उन्होंने एक वीडियो के द्वारा इस मामले में अपना बयान दिया है.
बॉलीवुड एक्टर केआरके ने बयान दिया है कि, ‘कुछ समय पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला एक दोनों के पक्के दोस्त थे. यह तो सभी जानते हैं लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. उन्होंने एक दूसरे की मां बहनों पर कीचड़ उछाला और बहुत ज्यादा बेज्जती की. इस बात का बाहर बैठे लोगों ने मजा लिया. उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि RP नाम के एक लड़के ने उनका घंटो तक इंतजार किया था. वह मेरे प्यार में एकदम पागल था. यह बात सुनकर ऋषभ पंत गुस्सा हो गया था.’
Rishabh Pant : ऋषभ को बताया गंवार
बॉलीवुड एक्टर कमाल रशीद खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘ऋषभ पंत अनपढ़ हैं और गंवार हैं. उसे तो सो जाना चाहिए था, जो हो गया वह हो गया. ऋषभ गंवार को समझ में नहीं आया कि जो कुछ भी वह बोलेगा उससे उसकी ही बेइज्जती होगी. किसने तुम्हारा नाम लेकर नहीं कहा है. लेकिन उससे चुप भी नहीं रहा गया क्योंकि उर्वशी ने जो कहा वह एकदम सच था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही वो लड़का था, 10 घंटे तक उर्वशी का इंतजार किया था.’
केआरके ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘जब तुम्हारे सामने सच आया तो तुम्हें गुस्सा आ गया. तुम इतने बड़े पागल हो कि उर्वशी को तुमने बहन बोल दिया. तुम्हें पता भी है कि बहन का कौन सा रिश्ता होता है? आप उसे पागल, बिल्ली, अनपढ़, गवार बोल सकते थे. लेकिन आप एक ऐसी लड़की हो बहन बोल रहे हो, जिसके साथ आप पहले रिलेशनशिप में रह चुके हो. तुमने तो बहन के रिश्ते को खराब कर दिया है ऐसा कैसे कर सकते हो?’