Rishabh Pant : भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने जबरदस्त प्रदर्शन के कारण हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. काफी समय पहले ऋषभ पंत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन किसी कारण से इनका रिश्ता टूट गया. उस समय उर्वशी रौतेला के साथ रिलेशनशिप को लेकर वह काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते थे.
साल 2018 में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला दोनों एक साथ स्पॉट किए जाते थे. उनकी रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें वायरल भी होती थी. समय निकलते निकलते यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच दरार आ गई. इसके बाद अचानक से ही खबरें आने लगी कि यह दोनों ने एक दूसरे को ब्लॉक कर दिया है.
Rishabh Pant : उर्वशी ने किया ऋषभ को ब्लॉक
यह खबर के अनुसार पता चला है कि उर्वशी रौतेला के मैनेजर ने एक इंटरव्यू में बताया ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला के बीच आपसी सहमति यह निर्णय लिया गया था कि दोनों एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ में कोई भी दखलंदाजी नहीं करेंगे.
इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि उर्वशी रौतेला के प्यार में बहुत ज्यादा सीरियस हो गए थे और उन्हें काम कर भी बार-बार कॉल करते रहते थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इन्हीं हरकतों की वजह से उर्वशी गुस्से में आ गई. गुस्से में आकर उन्होंने ऋषभ पंत को ब्लॉक करना ही सही समझा.
वर्तमान समय में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ईशा नेगी नामक लड़की के साथ रिलेशनशिप में है. यह दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं.इसके अलावा ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ 3 जनवरी 2020 कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थी. ईशा नेगी पेशे से इंटीरियर डेकोर और एंटरप्रेन्योर हैं. ऋषभ और ईशा की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.