Rishabh Pant : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बारिश आने के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया गया। इस फैसले के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने अपने और टीम के प्रदर्शन के बारे में बातचीत की। ऋषभ पंत ने कहा कि हमारी टीम ने सीरीज में बिछड़ने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया, वही मैंने हमेशा मैदान में 100% देने की कोशिश की है।
ऋषभ पंत ने की टीम की तारीफ:- भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि “हमारे पास बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। जिस प्रकार हमारी टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद कैरेक्टर दिखाया वह काफी पॉजिटिव था। हमें अच्छे स्पॉट पर हैं, क्योंकि हम मैच जीतने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं।”
Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने खुद के बारे में भी बातचीत की
इसी दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुद के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि “मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर सिर्फ अपना सौ प्रतिशत देने के बारे में सोच सकता हूं। बाकी आप लोगों को तय करना है कि मैंने कैसा प्रदर्शन किया है। मैंने हर बार मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने के ऊपर फोकस किया है।” आपको बता दें जब ऋषभ पंत से मजाक में टॉस के बारे में सवाल किया गया उन्होंने बताया कि हां यह है मेरे साथ पहली बार हुआ है। मैं पहली बार इतने टॉस लगातार हारा हूँ।
आपको बता दें कि यह सीरीज बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के लिए कुछ खास नही रही। ऋषभ पंत लगातार खराब और गैर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए आउट हुए हैं। इसी कारण से क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस ऋषभ पंत पर काफी नाराज हैं। लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद सीरीज को 2-2 से बराबर कर समाप्त किया।