Rishabh Pant : हाल ही में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. ऐसा उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण हुआ है. पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया. उनके द्वारा की गई इस पोस्ट से चारों तरफ बवाल मच गया है. ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला साल 2018 में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस बात का खुलासा खुद उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू के दौरान एक क्रिकेटर का नाम लेते हुए उन्होंने मिस्टर ‘आरपी’ कहकर यह बात बताई थी. उस समय उर्वशी ने क्रिकेटर का पूरा नाम नहीं बताया. लेकिन क्रिकेट के फैंस तो ‘आरपी’ के नाम से समझ ही गए कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात कर रही हैं. कुछ समय नहीं उनके द्वारा दिया गया यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. इस इंटरव्यू के जवाब में हाल ही में ऋषभ पंत ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर कर करारा जवाब दिया है.
Rishabh Pant : पंत ने दिया करारा जवाब
भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 11 अगस्त की रात 1:00 बजे इंस्टा पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा कि, ‘ यह किस्सा बहुत ही मजेदार है. कैसे लोग सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोल देते हैं. यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कुछ लोग फेम और प्रसिद्धि पाने के लिए इस कदर तक नीचे गिर सकते हैं. भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखें.’ इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन हैशटैग लगाकर उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मेरा पीछा छोड़ दो बहन! झूठ की भी लिमिट होती है.’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस स्टोरी को लगभग 7 मिनट के बाद ही अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया था. इतनीजल्दी स्टोरी को डिलीट करने के पीछे का कारण तो अब ऋषभ पंत ही जानते है. लेकिन बिना नाम लिए उन्होंने किसकी तरफ इशारा किया है ये तो हम जान ही चुके है. ऋषभ पंत ने इस स्टोरी के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वर्शी रौतेला को तंज कसा है.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. इस बार एशिया कप यूएई में 27 अगस्त से शुरू होगा.