Rishabh Pant Birthday : दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज से 25 साल पहले 4 अक्टूबर 1997 को जन्मे थे और मंगलवार को उनका जन्मदिन था जिस पर काफी लोगों ने उन्हें बर्थडे विश किया। इसी बीच बॉलीवुड की अदाकारा और मॉडल मानी जाने वाली उर्वशी रौतेला ने भी ऋषभ पंत को एक खास तरीके से बर्थडे विश किया है जिसने सभी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला काफी वीडियो शेयर करती रहती है। ऋषभ पंत के बर्थडे पर उन्होंने एक फ्लाइंग किस करते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लाल कलर की ड्रेस पहनी हुई है और फ्लाइंग किस कर रही है और रील के कैप्शन में लिखा हुआ है “हैप्पी बर्थडे”। इस रील को इंस्टाग्राम यूजर्स ऋषभ पंत के बर्थडे से जोड़कर शेयर कर रहे हैं तथा इसके कमेंट बॉक्स में भी ऋषभ पंत के बर्थडे को लेकर काफी कमेंट कर रहे हैं। ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए काफी यूजर्स ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को टैग कर रहे हैं।
Rishabh Pant Birthday : इस वजह से बनते है ऋषभ और उर्वशी के मीम्स
दोस्तों शायद आपको पता होगा कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस होती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही इन दोनों के बीच कोल्ड वार हुई थी जिसने सोशल मीडिया का पूरा ध्यान इनकी तरफ खींच लिया था।
दरअसल उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में Mr. RP के बारे में एक बयान दिया था जिसको सभी लोग ऋषभ पंत से जोड़ते हैं और ऋषभ पंत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस एक्ट्रेस को गलत साबित करने के लिए एक पोस्ट किया था। तभी से इन दोनों को जोड़कर काफी मीम्स बनते रहते है। हालांकि एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से माफी भी मांग ली थी। इसके बारे में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी मीम्स बनाए थे।