Ricky Ponting : इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और इस वनडे सीरीज के लिए भारत के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं. हम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है. जिसमें से 2 खिलाड़ियों को लेकर खुली चेतावनी दी है. इसमें पहला नाम है भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का. विराट कोहली समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने कोहली के लिए चेतावनी दी है कि अगर विराट को एक बार सिलेक्टर्स ने टीम से बाहर कर दिया तो वह टीम में मुश्किल ही वापसी कर पाएगा.
विराट कोहली लगातार तीन साल से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं और रन बनाने के लिए काफी संघर्ष भी कर रहे हैं. उनका यह संघर्ष आईपीएल 2022 से लगातार दिख रहा है. इस बार उनके लिए सबसे खराब आईपीएल 2022 ही रहा है. हाल ही में भारत इंग्लैंड के दौरे पर गया था जहां पर भी भारत के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कोहली का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कहा है. हमें उन्हें हर समय हौसला देते रहना चाहिए.
Ricky Ponting : कोहली को दी सलाह
आईसीसी रिव्यु के दौरान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बात करते हुए कोहली के बारे में कहा कि, “अगर एक बार विराट कोहली विश्व कप टीम से बाहर हो गया तो उसे वापसी करने में बड़ी मुश्किल होगी. भारतीय चयनकर्ताओं को कोहली की एक जगह खोजनी चाहिए और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली को बढ़ावा देते रहना चाहिए. ताकि वह नॉकआउट चरणों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपनी फॉर्म में वापस लौट सकें.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि, ” मैंने दिल्ली कैपिटल्स में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ काम किया है और मैं उनकी ताकत से भली-भांति वाकिफ हूं. लेकिन मेरे हिसाब से मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह देनी चाहिए. मुझे पता है कि 50 ओवर के मैच में ऋषभ पंत क्या कर सकता है और यह भी पता है कि T20 मैच के दौरान है क्या करेगा? इस बार तो दिनेश कार्तिक ने भी शानदार प्रदर्शन किया है तो मैं उन दोनों के साथ ही रहना चाहूंगा. इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना बड़ा मुश्किल है.”