मुंबई इंडियंस और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में दिल्ली की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के मैच का टर्निंग पॉइंट 15वें ओवर में देखने को मिला, जब टिम डेविड के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने रिव्यू नहीं लिया, जबकि रीप्ले में साफ नजर आया की वे आउट थे।
इसके बाद पंत ने 16वें ओवर में एक बेहद ही ख़राब रिव्यू लिया, जिसके बाद उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए। पंत के रिव्यू पर पोंटिंग भी काफी निराश दिखाई दिए। हालांकि अब वो कप्तान ऋषभ पंत का सपोर्ट करते नज़र आये है।
ऋषभ पंत की कप्तानी पर कोच रिकी पोंटिंग
ऋषभ पंत की कप्तानी पर कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, “कप्तानी के लिए पंत सही विकल्प थे। ऋषभ पिछले सीजन में भी कप्तानी के लिए राइट चॉइस थे। ऋषभ ने श्रेयस अय्यर की जगह लेने के बाद टीम के साथ शानदार काम किया। हम तालिका में शीर्ष पर रहे, दुर्भाग्य से पिछले साल प्लेऑफ में हार गए। वह युवा हैं, इस हाई प्रैशर टूर्नामेंट में टी20 टीम का कप्तान होना आसान काम नहीं है।”
पोंटिंग ने कहा, “खेल के किसी एक पहलू पर अंगुली उठाना हमेशा कठिन होता है। शीर्ष क्रम में हमारी बल्लेबाजी खराब थी, हम 40 रन पर चार रन बनाकर आउट हो गए, जो टी20 मैच शुरू करने का सही तरीका नहीं है, खासकर बड़े मैच जिन्हें आपको जीतना है।” रोहित शर्मा ने कहा, “पंत एक क्वालिटी कैप्टन हैं, इसमें कोई शक नहीं है।” रोहित ने कहा, “मैं इन परिस्थितियों में रहा हूं। इस तरह की चीजें होती हैं, इसलिए कुछ भी गलत नहीं है। आप बहुत कुछ सीख ले सकते हैं। उसके पास ग्रेट क्रिकेट माइंड है, वह खेल को अच्छी तरह से पढ़ सकता है।”