Record : Border Gavaskar Trophy के खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया कल 17 मार्च से वनडे सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में पिछली इन दो टीमों की वनडे सीरीज में भारत 2-1 से विजेता रही थी।

Also Read :IND vs AUS : पहले वनडे में रोहित की जगह ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी

जानिए इन दो टीमों के बीच दस ज़बरदस्त वनडे Record

1 . इन दो टीमों ने अब तक 143 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 80 और भारत ने 53 मैच जीता है, जिसमें 10 मुकाबले No Result रहे हैं।

2 . भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों में चार बल्लेबाज़ जिन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं वो हैं सचिन तेंदुलकर के 44.59 की औसत से 3077 रन, रोहित शर्मा के 61.33 की औसत से 2208 रन, Ricky Ponting के 40.07 की औसत से 2164 रन और विराट कोहली के 54.81 की औसत से 2083 रन हैं।

Record

3 . ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (9 शतक) , रोहित शर्मा (8 शतक) और विराट कोहली (8 शतक) हैं।

4 . रोहित शर्मा एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध वनडे में दोहरा शतक जड़ा हो।

Record

5 . भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ Brett Lee हैं जिन्होंने 32 मैचों में 55 विकेट लिया है।

Record

6 . रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे में 76 छक्के लगाए हैं जो की अब तक सबसे ज़्यादा है, कोई और बल्लेबाज़ों ने 50 छक्कों का भी आंकड़ा पार नहीं किया है।

7 . ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के विरुद्ध सबसे बड़ी साझेदारी Aaron Finch और David Warner ने 258 रनों की कि है जो की 14 जनवरी 2020 को मुंबई में हुआ था।

8 . भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे बड़ी साझेदारी वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह ने 213 रनों की कि है जो की 22 जनवरी 2004 को सिडनी में हुआ था।

9 . Brett Lee एक मात्र गेंदबाज़ हैं जिन्होंने चार बार 5 Wicket Hall लिया है।

10 . विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 मैचों की कप्तानी में 12 जीते और 8 हारे हैं। उनकी 60% की जीत प्रतिशत सारे भारतीय कप्तानों से बेहतर है।

तो ये थीं कुछ खास Record जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैचों में बने हैं। कुछ Record टूटने की कगार पर हैं और कुछ Record को तोड़ना नामुमकिन से कम नहीं। कई दशकों से इन दो टीमों के मैचों में ज़बरदस्त घमासान दिखी है और इसमें कोई दो राय नहीं की कल से शुरु होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज रोमांच से भरी होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *