RCB VS LSG : मंगलवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।

RCB VS LSG : 181 रन का रखा लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 181 रन बनाए इसमें कप्तान डुप्लेसिस की 64 गेंदों पर 96 रन की शानदार पारी शामिल है।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर डी कॉक सस्ते में आउट हो गए इसके बाद निरंतर अंतराल में विकेट गिरते गए और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी।
बात यदि प्वाइंट्स टेबल की की जाए तो पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस है दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और तीसरे नंबर पर राजस्थान हुए वहीं चौथे नंबर पर लखनऊ है।