Ravindra Jadeja : दोस्तों 27 तारीख से शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ रविवार के दिन 28 तारीख को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस भिड़ंत को देखने के लिए काफी लोग उत्साहित हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मैच को जीतना भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है क्योंकि पिछली बार T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया था तो भारतीय टीम को उसका बदला भी लेना है और पहला ही मैच जीतकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करनी है। पाकिस्तान के खिलाफ उतरने वाली भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा को जगह मिलना मुश्किल लगता है।
Ravindra Jadeja : क्या खेल पाएंगे रविंद्र जडेजा..??
भारतीय टीम एक ऐसी टीम है जिसके पास काफी अच्छे अच्छे खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उतरने के लिए रोहित शर्मा अपने बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में जगह देंगे। भारतीय टीम की ओपनिंग की कमान केएल राहुल और रोहित शर्मा संभालेंगे उसके बाद में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत तथा ऑलराउंडर की जगह है हार्दिक पांड्या आते हैं। इनके बाद में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए टीम में दिनेश कार्तिक भी उपलब्ध है जो कि काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
फिनिशर के रोल के बाद में टीम इंडिया के गेंदबाजों का रोल शुरू हो जाता है। इसलिए अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम में शामिल होना है तो उन्हें या तो फिनिशर का रोल अच्छी तरह से निभा रहे दिनेश कार्तिक से अच्छा प्रदर्शन करना होगा या फिर स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन और यूज़वेंद्र चहल से अच्छा खेलना होगा। हमें ऐसा नहीं लग रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दोनों को ही टक्कर दे पाएंगे। हालांकि रविंद्र जडेजा काफी अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और गेंदबाजी भी शानदार तरीके से करते हैं।
यह हो सकते हैं संभावित 11 खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।