Ravindra Jadeja : भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने में चोट लगने के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और उन्हें T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर किया जा चुका है. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम ने जडेजा की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई के साथ ही मेडिकल टीम को भी फैसला लेने के लिए कहा है ताकि जडेजा आने वाले समय में तीनों प्रारूप खेल सके.
भारत ने जब पाकिस्तान और हांगकांग से मुकाबला खेला था उसी समय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी और वह एशिया कप से बाहर हो गए थे. सर्जरी कराने के बाद जडेजा ने कहा कि वह जल्द ही मैदान पर लौटेंगे. रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है.
Ravindra Jadeja : BCCI को दी नसीहत
सबा करीम ने न्यूज़ रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे हिसाब से चलेगा ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार तरह से प्रदर्शन कर सकते हैं. जडेजा ही नहीं भारतीय टीम प्रबंधन और मेडिकल टीम को भी उनके लिए निर्णय लेने की जरूरत है. फिटनेस के आधार पर वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेल सकते हैं या नहीं यह बात उन्हें बतानी होगी और इस पर जल्द फैसला लेना होगा.’
सबा करीम ने आगे बात करते हुए कहा कि जडेजा (Ravindra Jadeja) ऐसे खिलाड़ी हैं जो जल्द ही वापसी करने की क्षमता रखते हैं उनके लिए यह कठिन समय है, क्योंकि जब भी वह मैदान पर लौटे हैं तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अकेले बाहर बैठकर समय नहीं बिता सकते.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सबा करीम ने कहा कि इस बारे में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मानसिकता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि अब वह युवा नहीं रहे हैं. मुझे कुछ साल पहले की बात याद है कि अन्य खिलाड़ियों की तरह ट्रेनिंग नहीं दी गई थी, लेकिन वह इतने प्रभावशाली और फिट हैं कि उनके लिए वापसी करना आसान होगा.