Ravindra Jadeja : इस साल के आईपीएल में रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते में दरार पड़ती नजर आई है। जिसके बाद कई कारण रहे और जडेजा इस साल का पूरा आईपीएल भी नहीं खेल पाए। लेकिन अब वह एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं जिसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर कर दिया है।
CSK की कप्तानी नही संभाल पाए जडेजा:- इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए चेन्नई की टीम ने जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन वह कप्तानी में पूरी तरह नाकामयाब रहे और टीम लगातार मैच हारती गई। जिसके बाद बीच सीजन में धोनी को कप्तान बनाया गया और जडेजा को चोट के कारण सीजन से बाहर होना पड़ा।
Ravindra Jadeja : जडेजा का हो गया CSK से विवाद
दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट के कारण जैसे ही बीच सीजन में चेन्नई का साथ छोड़ दिया। उसके बाद जडेजा और सीएसके टीम के बीच विवाद होने की खबर सामने आई थी। लेकिन इस पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और ना ही सोशल मीडिया पर कोई बात की।
अब इंग्लैंड में दिखाएंगे अपना दम:- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो उनके इंग्लैंड पहुंचने के बाद शेयर की गई है। रविंद्र जडेजा इस तस्वीर में टीम के साथ बस में नजर आ रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नई शुरुआत पर नजर, अलग जर्सी में।”
टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।