Ravindra Jadeja : भारतीय टीम के सबसे बड़े ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की जगह जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए और सीएसके बार-बार मैच हारती गई. जिसके बाद जडेजा ने धोनी को अपनी कप्तानी सौंप दी. लोगों का कहना है कि रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुछ विवाद चल रहा है. हुआ कुछ यूं कि हाल ही में रविंद्र जडेजा ने अपनी इंस्टा आईडी से सीएसके से रिलेटेड कुछ फोटो डिलीट कर दी थी.

जिसके बाद लोग उम्मीद करने लगे कि इन दोनों के बीच कुछ गड़बड़ हो गई है. लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स में इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि हमारी तरफ से जडेजा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर ऐसा कुछ कर दिया कि इस मामले ने वापस तूल पकड़ लिया.

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja : डिलीट किया ट्वीट

पहले खबर आई थी कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम आईडी से डिलीट कर दी थी. लेकिन अब आ रही है एक खबर में बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से भी एक ट्वीट डिलीट कर दिया है. इस ट्वीट में जडेजा ने सीएसके को रिप्लाई दिया था. हाल ही में सीएसके ने जडेजा को लेकर ट्वीट किया था ‘सुपर जड्डू के 10 साल.’ बाद में इस ट्वीट का जवाब देते हुए रविंद्र जडेजा ने लिखा था, ‘अभी तो 10 और जाना बाकी है.’ यह ट्वीट जडेजा ने 4 फरवरी 2022 को किया था, जिसे पिछले बुधवार को उन्होंने डिलीट कर दिया.

हाल ही में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने सभी बातों को नकारते हुए एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ यह उनका उनका फैसला है. हमें इस तरह की कोई भी घटना की जानकारी नहीं है. हमारे साथ अब तक सब कुछ ठीक है. कोई भी विवाद या झगड़ा नहीं चल रहा है.’

Ravindra Jadeja : आईपीएल मे किया था सीएसके का बेड़ागर्क

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले ही 16 करोड़ रुपए देकर रिटर्न कर लिया था और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया था. ऐसा महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी के बाहर किया गया. लेकिन रविंद्र जडेजा कप्तानी में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए और इसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी छोड़ कर यह जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा दे दी. लेकिन तब तक सीएसके आठ मैच हार चुकी थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *