Ravichandran Ashwin : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे R. Ashwin, ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के No.1 गेंदबाज़ बन चुके हैं।

Also Read : WPL : भारतीय टीम की ये खिलाड़ी बनी Mumbai Indians की कप्तान

Ravichandran Ashwin के रैंकिंग में 864 अंक

Ravichandran Ashwin

भारतीय स्पिनर Ravichandran Ashwin अपने 864 अंक के साथ इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ James Anderson से उनका टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग का No.1 स्थान छीन लिया है, Anderson अब 859 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और तीसरे स्थान पर 858 अंक के साथ Pat Cummins मौजूद हैं।

Ashwin इससे पहले No.1 टेस्ट गेंदबाज़ 8 साल पहले बने थे। Ashwin अब तक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो टेस्ट मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। और ऐसा लगता है कि Ashwin बचे हुए दो टेस्ट में इससे ज़्यादा विकेट लेंगे और अपने ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के No.1 स्थान को और भी मज़बूत करेंगे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *