Ravichandran Ashwin : दोस्तों इस समय सभी क्रिकेट के दीवाने टी20 विश्वकप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए काफी उत्साहित है। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में t20 विश्व कप का मैच खेला जाएगा। लेकिन इस जंग से पहले ही भारत के रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के बीच एक और जंग छिड़ गई है। दरअसल पाकिस्तान के रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर एक बयान दे दिया था जिस पर रविचंद्रन अश्विन काफी भड़क गए और उस पर अपना जवाब दिया है। आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।

दरअसल रमीज राजा ने एक बयान में कहा है कि “क्रिकेट एक खेल है हम इतनी बार यह नहीं खेलते हैं तथा भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता बड़ी है दोनों ही देश के लोगों के लिए यह जीत और हार काफी मायने रखती है। लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि जीत और हार सिर्फ खेल का एक हिस्सा है। रमीज राजा कहते हैं कि एक अरब डॉलर की भारतीय टीम पिछली बार T20 विश्वकप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हार गई थी और उसके बाद में उन्होंने पाकिस्तान की टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया था।” इस पर रविचंद्रन अश्विन ने एक जवाब दिया है।

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin : अश्विन ने दिया जवाब

रमीज राजा के इस बयान के बारे में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बयान दिया है और कहा है कि “ विपक्ष के लिए सम्मान कोई ऐसी चीज नहीं है जो कि जीत या फिर हार के साथ आती हो। किसी टीम का सम्मान इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं और हम पाकिस्तानी टीम का इसलिए सम्मान करते हैं क्योंकि वह भी भारतीय टीम का सम्मान करते है।

भारत के लिए सबसे बड़ी चर्चा इस समय तेज गेंदबाजी का आक्रमण रहा है जसप्रीत बुमराह के चोट लग जाने के बाद से ही भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी रन लुटाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होने वाला है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान बड़े हैं और पिच भी सपाट है इसलिए यह भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी। भारतीय टीम इस समय T20 विश्व कप के लिए पर्थ में प्रैक्टिस कर रही है। भारत की दूसरी वरीयता की टीम जो कि टी-20 विश्व कप के लिए नहीं चुने गए हैं वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम पर्थ में आकर अभ्यास कर रही है तथा यहां के माहौल के अनुसार ढल रही है जो कि काफी जरूरी है और यहां की उछाल भरी पिचों का सामना तथा अनुभव करना भी जरूरी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *