Ravi Shastri vs Gavaskar : हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त वापसी की और फ़िलहाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। इस वक्त हार्दिक अपने करियर के सबसे शानदार दौर में चल रहे हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के बाद ऐसा लग रहा है मानो हार्दिक के हाथ में जादू हो और वह जिस किसी चीज को हाथ लगाते हैं, वह सोना बन जात है। पिछले कुछ समय में उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद के साथ भी उन्होंने इंडिया को कई मैच जिताए।
भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी हार्दिक पांड्या के इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। हल ही में उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में ये कहा कि हार्दिक टीम इंडिया को विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हार्दिक की तुलना रवि शास्त्री से भी कर डाली। गावस्कर ने कहा कि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2022 में कुछ ऐसा ही कमाल दिखा सकते हैं, जैसा रवि शास्त्री ने 1985 विश्व कप में दिखाया था।
Ravi Shastri vs Gavaskar : रवि शास्त्री ने 1985 के वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक जड़े
आपको बता दे कि रवि शास्त्री ने 1985 के वर्ल्ड कप में पांच मैचों में तीन अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कुल 182 रन बनाये थे। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट भी चटकाए थे। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि “हां, मुझे लगता है कि हार्दिक वही कर सकते हैं, जो रवि शास्त्री ने 1985 में किया था, जहां रवि ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। कुछ अच्छे कैच भी पकड़े थे। हार्दिक पांड्या ऐसा करने में सक्षम हैं।”
गावस्कर कि इस बात का जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा कि “मैं पहले ही ट्वीट कर चुका हूं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुका हूं कि वह खेल के इस प्रारूप में नंबर एक ऑलराउंडर है। आपको और क्या चाहिए? मैंने इसे दो हफ्ते पहले ही ट्वीट कर दिया था। इसमें जोड़ने या घटाने के लिए और क्या है? XYZ, वे जो चाहें कह सकते हैं… हर कोई अपनी राय रखने का हकदार है। मेरा विचार स्पष्ट है, जो मैंने कुछ हफ्ते पहले ही ट्वीट कर दिया था।”