Ravi Shastri : पूर्व भारतीय कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रवि शास्त्री ने अपनी कोचिंग के दौरान भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. रवि शास्त्री के निर्देशन में भारतीय टीम ने विदेशों में जाकर कई सीरीज जीतकर अपने नाम की है. विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने हर बार अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आईसीसी इवेंट में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.

आपकी जानकारी के लिए बता दे पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने आईसीसी के कई टूर्नामेंट हारे है. 2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आमना-सामना हुआ. लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा.

वर्तमान समय में वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरान पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने चयनकर्ताओं को हार्दिक पांड्या के लिए नया विकल्प ढूंढने को कहा है.

Ravi Shastri

Ravi Shastri : कॉमेंट्री के दौरान कही ये बात

पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कॉमेंट्री के दौरान फैनकोड पर कहा कि, ‘मैं हमेशा से भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी चाहता हूं जो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करें और अच्छी गेंदबाजी भी कर सके. जब हार्दिक पांड्या बीच मैच में चोटिल हो गए थे, तो हमारे सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी.

हार्दिक की चोट का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. इस कारण से भारत को एक-दो विश्वकप खोने पड़े. क्योंकि उस समय हमारे पास 6 नंबर पर कोई खिलाड़ी नहीं था, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सके. हमने टीम के चयनकर्ताओं को इस बारे में बात भी की थी कि हार्दिक पांड्या के विकल्प में कोई खिलाड़ी ढूंढना चाहिए लेकिन उनके विकल्प में कौन खिलाड़ी है?’

पिछले साल 2021 में हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्डकप में दिखाई दिए थे. उस दौरान हार्दिक अपनी फिटनेस में नहीं थे और गेंदबाजी नहीं करा पाए थे. जिस कारण से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसलिए हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप हो जाने के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूरी बना ली. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में वापसी की. आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *